एंटी-कोविड पाठशाला में A से Z तक समझें संक्रमण से बचाव के 26 तरीके, A यानी अवॉइड गैदरिंग और B यानी बी-सेफ

कोविड-19 के मामलों मे कमी लाने के लिए सरकार रोजाना एडवाइजरी जारी कर रही है। सोमवार को कोरोना का अपडेट देने वाले सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @COVIDNewsByMIB ने एंटी-कोविड पाठशाला का A टू Z शेयर किया। इसमें A से लेकर Z कोरोना से बचाव के मायने समझाए गए हैं। जैसे A का मतलब अवॉयड गैदरिंग यानी एक जगह एकत्रित न हों। B का मतलब बी-सेफ यानी सुरक्षित रहें और C का मतलब कॉन्कर कोविड यानी कोविड पर जीत। जानिए एंटी-कोविड पाठशाला की A टू Z के मायने।


कोरोना से बचाव के 26 तरीके

















































































































अल्फाबेट बचाव का तरीका
A अवॉइड गैदरिंग - भीड़ से बचें

B


 बी-सेफ - सुरक्षित रहे
C कॉन्कर कोविड - कोविड पर जीत
D डिस्टेंस ऑफ 6 फीट - लोगों से 6 फीट का दायरा मेंटेन करें
E एक्सरसाइज डेली - रोज कसरत करें
F फेक न्यूज अलर्ट - अफवाहों से सावधान रहें
G ग्रीट विद नमस्ते - नमस्कार करके अभिवादन करें
H हैंड वॉश रेग्युलरली - बार-बार हाथ धोते रहें
I इन्क्रीज इम्युनिटी - रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाएं
J जॉइन एक्टिविटीज एट होम - घर की गतिविधियों में शामिल हों
K कीप बिजी - व्यस्त रहें
L लर्न न्यू थिंग्स - नई चीजें सीखें
M मास्क्स आर इम्पोर्टेंट - मास्क बेहद जरूरी है
N नॉट टू गोइंग आउट - बाहर न जाएं
O ऑनलाइन कॉन्टेक्ट - ऑनलाइन ही मेल-मिलाप करें
P प्रैक्टिस योर पैशन - अपनी मनपसंद एक्टिविटीज का अभ्यास करें
Q क्वारेंटाइन - एकांतवास में रहें
R रिलैक्स - शांत रहें
S सैनिटाइजिंग इवरीथिंग - हर चीज को सैनेटाइज करें
T टेक केयर ऑफ एल्डर - बुजुर्गों की देखभाल करें
U यूटिलाइजिंग टाइम - समय का सद्उपयोग करें
V वॉलंटियर एट होम - घर पर स्वयंसेवक की तरह काम करें
W वियर ए मास्क - मास्क पहनें
X एक्स्ट्रा प्रिकॉशंस - अधिक सावधानी बरतें
Y योगा इज गुड - योग करना अच्छा है
Z जीरो फेस टचिंग - चेहरे को बिल्कुल न छुएं